(41) 'नदी' शब्द का बहुवचन रूप क्या हैं?
(A) नदी
(B) नदियाँ
(C) नदीयाँ
(D) नदियों
उत्तर- (B)
(42) 'आगरा’ का बहुवचन होगा?
(A) आगरे
(B) आगरों
(C) आगरें
(D) बहुवचन नहीं होगा
उत्तर- (D)
(43) 'प्राण' और 'अक्षत' इन दोनों शब्दों को किस वचन के अंतर्गत रखेंगे?
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) द्विवचन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (B)
(44) आदर प्रकट करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
(45) वह शब्द जिसका बहुवचन नहीं बनाया जा सकता?
(A) मेज़
(B) अमित
(C) बहन
(D) माता
उत्तर- (B)
(46) इनमें कौन-सा शब्द सदैव एकवचन के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) होश
(B) लोग
(C) दर्शन
(D) जनता
उत्तर- (D)
(47) बंदरी का वचन परिवर्तन कीजिए?
(A) बंदरी
(B) बंदर
(C) बंदरियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
(48) इन शब्दों का प्रयोग सदैव एकवचन में होता है?
(A) सत्य जनता
(B) केला, संतरा
(C) बेटा, मोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
(49) चाँदी भी सस्ती कहाँ हैं। रेखांकित (चाँदी) शब्द मे वचन है?
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर- (A)
(50) ईश्वर तेरा भला करे। रेखांकित (ईश्वर) शब्द मे वचन है?
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर- (A)